Sat. Sep 7th, 2024

मुंबई। पूरी दुनिया जानती है कि सलमान और कटरीना कैफ के बीच क्या रिलेशनशिप था! एक समय था जब कटरीना और सलमान पूरी तरह एक-दुसरे के प्यार में थे। मगर, दिन बदले और प्यार बदला और दोनों बड़े प्यार से एक-दुसरे से अलग भी हो गए।salman_katrina_and_iulia



लेकिन, सलमान और कटरीना के बीच दोस्ती ने कभी अलग होने का नाम नहीं लिया। भले ही कटरीना ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरू किया मगर, सलमान से उनकी दोस्ती कभी खत्म नहीं हुई। जब रणबीर कपूर से कटरीना अलग हुई तो एक बार फिर वो सलमान के साथ दिखाई देने लगी। और यही नहीं दोनों अब एक साथ फ़िल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में भी दिखाई देने वालें हैं।

 

दो एक्स का एक साथ फिर से काम करना थोड़ा रिस्की है! और यह बात सलमान की ‘लेटेस्ट’ गर्लफ्रेंड यूलिया वन्तुर अच्छे से जानती है। मगर, इस रिस्क का भार वो नहीं उठाना चाहती और कहीं सलमान-कटरीना के बीच नजदीकियां ज्यादा न बढ़ जाएं इसलिए उन्हें करना पड़ा एक काम! वो अब फ़िल्म टाइगर जिंदा है के शूटिंग के दौरान सलमान के साथ ही रहेंगी!

 

हुआ यूं कि जब यूलिया को पता चला कि सलमान कटरीना के साथ फ़िल्म की शूटिंग के लिए मोरक्को जा रहें हैं तो वो ज़रा निराश हो गई और उनकी निराशा सलमान ने उनके चेहरे से भांप ली और कहा कि अगर वो उनके साथ मोरक्को चलना चाहती है तो उन्हें कोई प्रॉब्लम नहीं है। फिर होना क्या था यूलिया ने यह मौका छोड़ा नहीं और थाम लिया सलमान का हाथ!

 



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: