राज्य नें फिर किया नरसंहार का सुरुवात, शान्तिपूर्ण कार्यक्रम में पुलिस के गोली से चार हुवा घायल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जून ।
नवलपरासी, ३ असार । राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल नेतृत्व के संघीय गठबन्धन के एैलान किया गया आन्दोलन के दौरान सुरक्षाकर्मी और प्रदर्शनकारी के बीच हुई झडप में सुरक्षाकर्मी के गोली से चार लोग घायल हुवा हैं ।
शान्तिपूर्णरुप मे प्रदर्शन कर रहे अवस्था में प्रदर्शनकारीओं पर सुरक्षाकर्मीओं ने अश्रुग्यास, लाठीचार्ज सहित गोली भी चलाया जिस में चार लोग घायल हो गए । घायल होने बाले में नरसिंह चौधरी के पेट में, सुरेश गुप्ता के चिउडो मे और रामेश्वर कुशवाहा के गाला में और भगवन्त गुप्ता को भी गोली लगनें से गम्भिर घायल हुवा हैं । घायलों के इलाज परासी के अस्पताल में जारी हैं ।