लाठी जुलुस में सहभागी राजपा के कार्यकर्ता हिरासत में
हिमालिनी डेस्क
३ असार, नेपालगञ्ज ।
लाठी जुलुस के दौरान राजपा नेपाल के नेता तथा कार्यकर्ता को प्रहरी ने नियन्त्रण में लिया है । लाठी जुलुस प्रदर्शन के क्रम में प्रहरी ने विभिन्न जिलों से राजपा नेपाल के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है ।
त्रिभुवन चौक के नजदीक पार्टी कार्यालय से लाठी जुलुस प्रदर्शन में उतरे कार्यकर्ताओं को पकडा गया है केन्द्रीय सदस्य रामकुमार दीक्षित, जिला अध्यक्ष मण्डल के अध्यक्ष केशवराम बर्मा, लक्ष्मीनारायण बर्मा, फूलचन्द्र तिवारी आदि को हिरासत में लिया गया है । ।
इसी क्रम में जिला सचिव महमुद आलम सिद्दिकी, सुरेशकुमार बर्मा और जिला सदस्य राजेन्द्र गुप्ता, मेराज अन्सारी, मोहम्मद रसुल शाह, मनोज बर्मा, किताकल निशा दर्जी, रामगोपाल बर्मा को हिरासत में लिया गया है ।
