कल उम्मीदवारों के पंजीकरण की सभी तैयारियाँ पुरी, ३३४ स्थानीय तहों मे हाेगा चुनाव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जून ।
निर्वाचन आयोग ने आषाढ़ १४ गते को होने वाले दूसरे चरण के स्थानीय तह के चुनाव के लिए कल के लिए निर्धारित उम्मीदवारी पंजीकरण की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली है ।

दूसरे चरण के चुनाव की तैयारी के विषय में आयोग के मीडिया सेंटर में आज बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव ने बताया कि कल सुबह ८ बजे से शाम ४ बजे तक उम्मीदवारी पंजीकरण का समय तय किया गया है । साथ ही उन्होंने उम्मीदवारी मनोनयन में उत्साह के साथ सहभागी होने का उम्मीदवारों से आग्रह किया ।
प्रदेश नंबर १, ५ और ७ के ३५ जिलों के ३३४ स्थानीय तहों का चुनाव तय तिथि यानी आषाढ़ १४ गते को ही होने की बात पर विश्वस्त रहने के लिए सभी से अनुरोध करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त और चुनाव मैत्री बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा जाएगा ।
इस चुनाव में १ महानगरपालिका, ७ उप–महानगरपालिकाओं, १११ नगरपालिकाओं और २१५ गाँवपालिकाओं के लिए १५ हजÞार ३८ प्रतिनिधि निर्वाचित होंगे ।