नवलपरासी अपडेट : आंदोलनकारियों और पुलिस झड़प में घायलों के संख्या पुहँचा पाँच
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जून ।
नवलपरासी में आज राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल समर्थक आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में पाँच लोग घायल हो गए । घायलों में चार आंदोलनकारी और एक पुलिस सब इंस्पेक्टर शामिल हैं ।

राजपा नेपाल द्वारा आज जिला मुख्यालय परासी में आयोजित विरोध सभा को पार्टी संयोजक महन्थ ठाकुर के सम्बोधन करने के दौरान पुलिस और राजपा कार्यकर्ताओं की झडप हुई थी ।
झड़प के दौरान पुलिस ने रबर की गोलियाँ और दर्जनों आँसू गैस के गोले दागे थे । रबर की गोली लगने से जमुनिया के ५० वर्षीय नरसिंह चौधरी, गेरमी के २७ वर्षीय सुरेश गुप्ता, नर्सही के ४० वर्षीय भगवन्त गुप्ता और नवलपरासी क्षेत्र नं– ६ के रामेश्वर कुशवाहा घायल हो गए ।
ये जानकारी संयुक्त मधेशी मोर्चा के जिला संयोजक मुकुर्जी गिरी ने दी घायलों का इलाज परासी अस्पताल में चल रहा है । पुलिस ने मौके पर से दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें देवगाउँ के हैदर अलि मोमिन और राजेन्द्र तिवारी शामिल हैं ।