काठमांडू–रसुवागढ़ी सड़क पूरी तरह से जल्द ही संचालन में आएँगें
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जून ।
काठमांडू को चीन के साथ जोड़ने वाली सबसे छोटी काठमांडू–रसुवागढ़ी सड़क पूरी तरह से जल्द ही संचालन में आने वाली है ।
उच्च रणनैतिक महत्व वाली इस सड़क का ट्रैक खोलने का काम नेपाली सेना इसी आषाढ़ के अंतिम हफ्ते तक पूरा कर लेगी । ये जानकारी नेपाली सेना ने दी है ।
इस सड़क के पूरा हो जाने के बाद काठमांडू से चीन के केरुंग तक ४ घंटे में पहँुचा जा सकेगा ।
