स्थानीय तह के विकास व समृद्धि के लिए कुशल नेतृत्व के जरूरी हैं : नेता रामशरण महत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जून ।
नेपाली कांग्रेस के नेता डॉ. रामशरण महत ने गरीब जनता के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और देश के विकास व समृद्धि के लिए स्थानीय तह में कुशल नेतृत्व को जÞरूरी बताया ।
पाँचथर और इलाम की सीमा पर स्थित राँके बाजार में आज नेपाली कांग्रस की बुलाई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता महत ने ये बात कही ।
