राजपा नेपाल की सभा में गोली प्रहार :अध्यक्ष महन्थ ठाकुर सुरक्षित(भिडिओ)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवलपरासी रामग्राम में राजपा नेपाल के द्वारा आयोजित शान्तिपूर्ण सभा में अध्यक्ष महन्थ ठाकुर जी के भाषण के क्रम में प्रहरी के द्वारा गोली चलाई गइ है । अध्यक्ष ठाकुर सुरक्षित हैं । गोली प्रहार में 3 लोगों के घायल होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं । घायलों के नाम नर्सिन चौधरी, सुरेश गुप्ता, रामेश्वर कुशवाहा है । अधिक जानकारी आनी बाकी है । बिराटनगर की अवस्था भी तनावपूर्ण बताइ जा रही है ।
फाेटाे साभार अशाेक सहनी जी के वाल से ।