प्यारे मोहन के सेट पर अमृता राव ने दी ईशा देओल को गाली, बदले में मिला थप्पड
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १७ जून ।
बाँलीवुड में कैटफाइट्स आम बात ह । एक फिल्म में जब दो हीरोइनें हो तो दोनों में लड़ाई हो ही जाती ह । ऐसा ही कुछ हुआ था अमृता राव और ईशा देओल के बीच ।
दोनों ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग कर रहे थे । फिल्म में तो दोनों बहनें बनी थी, जिनमें बहुत प्यार था । लेकिन फिल्म के सेट पर दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई थी । एक दिन लड़ाई कुछ ज्यादा बढ़ी और अमृता ने फिल्म के डायरेक्टर और क्रू के सामने ईशा को गाली दे दी । ईशा को ये बहुत बुरा लगा और उन्होंने अमृता को जोरदार तमाचा मार दिया ।
टाइम्स अाँफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा था, ‘हां, मैंने अमृता को थप्पड़ मारा था । एक दिन पैक–अप के बाद उसने डायरेक्टर इंद्र कुमार और कैमरामैन के सामने मुझे गाली दी थी । अपने आत्म सम्मान की रक्षा के लिए मैंने उसे थप्पड़ मारा था और मुझे इस बात का कोई अफसोस भी नहीं ह ।’
लेकिन दोनों की लड़ाई ज्यादा नहीं बढ़ी और अमृता ने ईशा से माफी भी मांग ली । ’उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने मुझे माफी मांगी । मैंने भी उसे माफ कर दिया था । अब हमारे बीच सब ठीक ह ।’
अमृता ने एक इंटरव्यू में कहा – ’उसे दोष देना ठीक नहीं है और मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलना चाहूंगी । यह किस्सा अब खत्म हो