Fri. Oct 11th, 2024

शिवजी को मुद्दा डालकर बने गायक और गायिका


नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७४अषाढ ४ गते ।
“मुद्दा हाले शिवजीलाई तिमीलाई पाए मैले ” गीत की बोल पर इस वर्ष की पहली तीज गीत का म्युजिक भिडियो नेपालगन्ज में छायाकन किया गया है ।
म्युजिक भिडियो नेपालगन्ज में हुये छायाकन में निर्देशक नवराज सुवेदी है |  राजेश कुमार के साथ गायक प्रमोद डिजी का ब्यवस्थापन है |  नेपालगन्ज में वह गीत के म्युजिक भिडियो छायाकन किया गया है । नेपालगन्ज की सुर्खेतरोड स्थित बिनायक गेष्ट हाउस और नेपालगन्ज के बागेश्वरी मन्दिर में म्युजिक भिडियो का छायाकन किया गया है ।
इसी क्षेत्र के गायक प्रमोद डिजी और गायिका भिमा पुन ने गाया उस गीत क पहला भाग १ “मुद्दा हाल्छु शिबजीलाई तिमीलाई पाइन भने ” बोल में गत वर्ष २०७३ साल के तीज गीत बाजार में आया था । यह गीत उस गीत के भाग २  है । इस गीत में दोर्ण थापा, तिलक थापा मगर, गरिमा चौधरी, रमा पोखरेल ने अभिनय किया है ।
इसी तरह यह म्युजिक भिडियो छायाकन में अन्य कलाकारों में एलिसा सापकोटा, सुशीला थापा, स्वस्तिका मल्ल, यमुना पोखरेल, निशा कठायत, कल्पना शाही, लगायत अधिक महिलाए दिदी बहनें ने भी तीज गीत की म्युजिक भिडियो छायाकन में साथ दिया है । सभी गीतें काठमाण्डौ छायांकन किया जाता है |



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...

You may missed

%d bloggers like this: