वीरगंज में गृहमन्त्री जनार्दन सर्मा का पुतला दहन, देखिये फोटो भी
बीरगंज,जून १८ | नवलपरासी मे राजपा के शान्तिपुर्ण सभा मे प्रहरी प्रसासन के द्वारा कल चलाई गयी गोली और निर्दिश जनता पर किया गिया दमन के बिरोध मे आज बिरगंज के क्रान्तिकारी चौक नगवा मे गृहमन्त्री जनार्दन सर्मा का पुतला दहन किया गया।
नगवा मे श्यामबाबु चौरसिया के नेतृतव मे हुये पुतला दहन और सरकार के खिलाफ नारे बाजी हुई। मौके पर मोहन पंडित, चन्दिका शाह, भोला शाह, मोगदिश यादव, मोहन ठाकुर, अन्वत पंडित, रामकान्त चौरसीया, जादो ठाकुर, भूलन शाह लगायत अनय मधेसी भी मौजुद थे ।