ट्रक दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २३ जून ।
धादिंग के बेनीघाट में हुई ट्रक दुर्घटना में तीन लोगों की जानें गई हैं । काठमांडू से मुग्लिन जाने के लिए रवाना हुआ ना ६ ख ३१२३ नंबर का ट्रक बेनिघाट रोरांग गाँवपालिका में हुग्दीखोला पुल से गिर गया ।

मरने वालों में ट्रक चालक गढीमाई–१ बारा के नरबहादुर खत्री, सहचालक पर्सा ढोरी के जीवन लामा और नुवाकोट की संजु राई शामिल हैं ।
धादिंग जिला पुलिस के मुताबिक ट्रक तीव्र गति में होने के कारण अनियंत्रित होकर पुल से नदी में गिर गया ।