Thu. Mar 28th, 2024

नेपाल–भारत सीमा बन्द, चुनाव होने के बाद खुलेगा नाका


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २६ जून ।
आषाढ़ १४ गतें होने जारहें स्थानीय तह चुनाव के मध्येनजÞर कैलाली के सीमा नाका को आज से बन्द किया गया हैं । कैलाली जिÞला मुख्यालय धनगढ़ी से जुडे हुए त्रिनगर गौरीफन्टा सिमा नाका समेत सभी छोटे सिमा नाका को बन्द किया गया हैं ।



धनगढ़ी के प्रमुख जिला अधिकारी गोबिन्द रिजाल से मिली जानकारी के मुताबिक आज से आषाढ़ १५ गतें सुबह ५ तक के लिए सभी सिमा नाका को बन्द किया गया हैं । इसी तरहा, आज हि रुपन्देहि के मर्चबार स्थित कालिदह सिमा नाके को भी सुबह ९ बजें से बन्द किया गया हैं ।



About Author

यह भी पढें   होली की हुड़दंग में हुई गैंग फाइट दो की हत्या
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: