रौतहट मे राजपा नेपाल पार्टी के कार्यकर्ता भेला हुआ
रौतहट, १७ असार। राष्ट्रिय जनता पार्टी नेपाल रौतहट ने कार्यक्रता भेला सम्पन्न किया है । जिला के सदर मुकाम गौर स्थित सिया प्यालेश होटल मे हुए कार्यक्रता सभा को सम्बोधित करते हुए राजपा अध्यक्ष मण्डल के अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री अनिल झा ने हर घर से राजपा को जोडने की बातो पर जोड देते हुए मधेस आन्दोलन की कुर्बानी खेर नही जाएगी बाताया। झा ने केहा केि नेेेपाल सरकार एवं नेपाल की प्रमुख पार्टिया मधेस और मधेसी को हमेशा से ही गुलाम बनाने की साजिश करते है और अधिकार विहिन बनाने की शाजिस हो रही है ।
सभा मे राजपा के केन्द्रिय उपाध्यक्ष एवं पुर्व मन्त्री गोविन्द चौधरी, सांसद डा डिम्पल झा, राजपा महासचिव अजय गुप्ता, श्रीनारायण मिश्रा ने सभा को सम्बोधित किया था । मौके पे राजपा रौतहट जिला अध्यक्ष मण्डल के अध्यक्ष रामप्रवेश दास तत्वा के सभापतित्व मे हुए सभा मे अध्यक्ष मण्डल के सदस्य शेख जम्शेद महिला नेतृ विणा कुशवाहा, सविता कुशवाहा शकुन्तला पटेल, युवा नेता ओमप्रकाश मधेसीया सहित राजपा के केन्द्र और जिला के जिम्मेवार नेता और कार्यक्रता की उपस्थिति रही ।

