सप्तरी के तिलाठी में खाडो नदी में बाढ आने की वजह से आसपास के सभी गाँव का जनजीवन अस्तव्यस्त
आसाढ १७ गते
तिलाठी, सप्तरी
सप्तरी के तिलाठी में खाडो नदी में बाढ आने की वजह से आसपास के सभी गाँव का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है । बिजली के पोल गिरने की वजह से अँधेरे में रहने के लिए लोग बाध्य हैं । खाना पीने का पानी दवा आदि की समस्या से लोग जूझ रहे हैं । स्थानीयवासियों की शिकायत है कि अब तक ना तो सुरक्षा व्यवस्था ना नेता और न ही सरकार का ध्यान इस ओर गया है । गाँववासियों की हालत गम्भीर होती जा रही है ।
फाेटाे साभार बिट्टु मिश्रा जी के वाल से