मतपेटिका में मौजूद वोटों को ही मतगणना करें : निर्वाचन आयोग
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १ जुलाई ।
निर्वाचन आयोग ने मतगणना के दौरान मतपेटिका में मौजूद वोटों को ही वास्तविक मत संख्या मानकर मतगणना को आगे बढ़ाने का मुख्य चुनाव अधिकारियों और चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिया है ।
प्रमुख निर्वाचन अधिकृत डॉ. अयोधी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आज हुई आयोग की बैठक ने ऐसा निर्देश दिया । स्थानीय चुनाव की जारी मतगणना के दौरान किसी स्थानीय तह में अधिकारी द्वारा उल्लिखित मतपत्र संख्या और गणना के दौरान दिखे मतपत्रों के अंतर के मद्देनजर आयोग ने ये निर्णय लिया है ।