संसद बैठक : बजट खर्च से लेकर सुकंबासी समस्या तक
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ जुलाई ।
व्यवस्थापिका संसद की आज की बैठक में भी विनियोजन विधेयक–२०७४ अंतर्गत विभिन्न मंत्रालयों के ऊपर बहस जारी रही ।
बैठक में आज जनसंख्या तथा वातावरण, पशुपंछी विकास, भूमिसुधार तथा व्यवस्था, भौतिक पूर्वाधार तथा यातायात, महिला बालबालिका तथा समाज कल्याण, युवा तथा खेलकूद, रक्षा, वन तथा भू–संरक्षण और वाणिज्य मंत्रालय के अलग–अलग शीर्षकों पर बहस हुई ।
बहस में सांसदों ने विकास बजट कम खर्च होने, सुकुंबासी समस्या, नारायणगढ–मुग्लिन सडकखंड की दो सालों से मरम्मत न होने से जनता भोगती आ रही समस्या लगायत के बारे में सरकार का ध्यानाकर्षण कराया ।
इससे पूर्व बहस के दौरान नेपाल मजदूर किसान पार्टी के सांसद डिल्ली प्रसाद काफ्ले और प्रेम सुवाल ने विभिन्न मंत्रालयों की खर्च राशि में कटौती का प्रस्ताव पेश किया था ।