सप्तरी मे बाढ़ की समस्या : देवेश झा
सप्तरी हर वर्ष की तरह बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है । जब बाढ़ आती है तो इस पर जोरशोर से चर्चा भी शुरू हो जाती है ।आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है । आखिर क्या है इस समस्या का समाधान इस बिषय पर जाने तमरा अभियान के विदेश विभाग प्रमुख श्री देवेश झा के विचार ।