पेट्रोल डीजल की कीमत घटने के बाद भी सार्वजनिक सवारी किराया बढाने की तैयारी
काठमाँडौं २३ आषाढ
अन्तर्राष्ट्रीय बजार में पेट्रोलियम पदार्थ के मुल्य में भारी गिरावट आने के बाद नेपाल में भी दो बार मूल्य घट चुका है । बावजूद इसके सार्वजनिक सवारी के किराए में भाडा घटने की बजाय बढाने की तैयारी की जा रही है ।
नेपाल आयल निगम ने आषाढ २ गते पेट्रोल डिजल में डेढ रुपया के दर से मुल्य घटाया था उसके बाद आसाढ १९ गते पुनः दो रपया के दर से घटाया था । किन्तु यातायात व्यवसायी सार्वजनिक सवारी के किराए को बढाने के लिए दवाब दे रहे हैं ।