इटहरी पर एमाले का कब्जा, लोकतान्त्रिक फोरम को एक वार्ड अध्यक्ष मिला
इटहरी | इटहरी उपमहानगरपालिका में एमाले का द्धारिकलाल चौधरी मेयर और उपमेयर में लक्ष्मी गौतम ने जित हासिल की है | आज सुबह के मतगणना परिणाम अनुसार चौधरी २२ हजार ६८९ मत पाकर विजय हुयें है । गौतम २१ हजार ८४२ मत पाकर बिजय प्राप्त की है ।
चौधरी के प्रतिद्वन्दी नेपाली कांग्रेस के रोहितकुमार प्रसाईं को १९ हजार ९८५ और गौतम की प्रतिद्वन्दी कांग्रेस की बिमला ढकाल को १८ हजार ३५२ मत मिला है। मेयरमा विजय हुये चौधरी स्थानीय निकाय में यह तीसरी जित है। चौधरी इससे पहले २०४९ साल और ०५४ साल में हाँसपोसा गाउँ विकास समिति के अध्यक्ष जिते थे । इटहरी उपमहानगरपालिका हाँसपोसा सहित पकली, एकम्बा और खनारमिलकर बनाया गया है।
इटहरी में मेयर-उपमेयर के साथ ही एमाले जम्मा आठ वार्ड जित हासिल की है । एमाले ने वार्ड नं. २, ४, ५, ९, १८, १९, १३ और १४ वार्ड में जित हासिल की है।
नेपाली कांग्रेस की प्यानल वार्ड नं. १, ३, ८, १५, १७ और २० में जित हांसिल की है । वडाअध्यक्ष वडा नं. ६, ७, ११, १२ और १६ में जित हांसिल की है । वहीं लोकतान्त्रिक फोरम नेपाल ने भी वार्ड नं. १० वार्ड अध्यक्ष में जित हांसिल की है।