नेपालगन्ज के दैलेखी समाज द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों सम्मानित
नेपालगन्ज,(बाके) पवन जायसवाल, २०७४ अषाढ २५ गते । जन्म स्थल घर दैलेख होकर अभी नेपालगन्ज में बसोबास करते आ रहें और हाल अभी नेपालगन्ज उप–महानगरपालिका के सम्पन्न निर्वाचन में नवनिर्वाचित उप–मेयर, वडाध्यक्ष और वडा सदस्यों को दैलेखी समाज बाके ने वार्ड नं. १८ स्थित राधा कृष्ण मन्दिर में शनिवार को सुबाह एक कार्यक्रम के वीच बधाई तथा सम्मान किया गया है ।
बधाई तथा सम्मान कार्यक्रम में नवनिर्वाचित उप–मेयर उमा थापा मगर, वार्ड नंं. १ के वडाध्यक्ष प्रमोद रिजाल, वडा १ के वडा सदस्य डम्बर बहादुर थापा और वडा नं. ९ की वडा सदस्य सीमा केसी को दैलेखी समाज बा“के के सल्लाहकार तथा पूर्व अध्यक्ष गगन बहाद्र खडका, अध्यक्ष भीम बहादुर शाही, सदस्य शान्तिराज रेग्मी लगायत लोगों ने दोसल्ला ओढाकर सम्मान किया था ।
कार्यक्रम में नव निर्वाचित उप–मेयर उमा थापा मगर, वडाध्यक्ष प्रमोद रिजाल, वडासदस्य डम्बर बहादुर थापा और वडा नं. ९ की वडा सदस्य सीमा केसी, लगायत लोगों ने शुभकामना मनतब्य किया था ।
देलेखी समाज बाके के सचिव टेकराज अचार्य ने कार्यक्रम की सञ्चालन किया था और स्वागत मन्तब्य समाज के खगेन्द्र बहादुर मल्ल ने किया था । कार्यक्रम में युवा अगुवा किरण ढकाल, तरुण दल के सहसचिव बिमल चन्द और समाज के पूर्व कोषाध्यक्ष शेर बहादुर चन्द, सदस्य मीना शाही, बयोबृद्ध डम्बर बहादुर हमाल लगायत समाज के पदाधिकारियों की सहभागिता रही थी समाज के अध्यक्ष भीमबहादुर शाही ने बताया ।