भारत में लगें जीएसटी प्रणाली कें कारण भिठ्ठामोड़ नाके पर मालबाहक ट्रक रुका
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ९ जुलाई ।
भारत में लागू हुई नए सामान एवं सेवा कर प्रणाली (जीएसटी) के कारण महोत्तरी के भिठ्ठामोड़ नाके पर मालबाहक ट्रक रुके हुए हैं ।
कर प्रणाली के कारण भारतीय भन्सार ने शुक्रवार से ही आलू, प्याज, मसाला समेत विभिन्न उपभोग्य सामानों से लदे हुए बोकेका २६ ट्रक भिठ्ठामोड नाके पर फँसे हुए हैं ।
भारत के बरौनी से नेपाल के लिए ७६ हजार लिटर पेट्रोल और तीन लाख लिटर डिजÞल लेकर आ रहे१८ वटा टैंकर भी रविवार से ही भन्सार पर रोके गए हैं ।
भारत में ३० जून से लागू नई कर प्रणाली के कारण पिछले शनिवार से सीमा नाकों पर नेपाल में आयात होने वाले विभिन्न सामान अटके हुए हैं ।