वीपी के सिद्धान्त को भुलाकर देश अतिराष्ट्रवाद की चपेट में जा रहा है : पूर्वराष्ट्रपति रामवरण यादव
६ सावन, काठमाडौं ।
पूर्वराष्ट्रपति डा. रामवरण यादव ने कहा है कि विपी कोइराला के योगदान को देश भुलाकर अतिराष्ट्रवाद के चपेट में जा रहा है । उन्होंने कहा कि काँगेस को वीपी का संदेश लेकर घर घर में जाना चाहिए ।
विपी कोइराला के ३५ वें स्मृति दिवस के अवसर पर शुक्रबार काठमाडौं मेंं आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्वराष्ट्रपति यादव ने कहा कि चरणवद्ध चुनाव होने पर भी कांग्रेस जनता के बीच ना जाकर
देश की राष्ट्रीयता को कमजोर बना रही है ।
विपी द्वारा प्रतिपादित राष्ट्रीयता, प्रजातन्त्र और समाजवाद को स्मरण कर के भी देश की समस्या का समाधान हो सकता है ।
पूर्व राष्ट्रपति यादव ने कहा कि वीपी कोइराला ने नेपाल का ही नहीं भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था ।