प्राकृतिक विपदा में परें लोगों के उद्धार आधें घंटे मे हो रही हैं : गृहमंत्री शर्मा
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २६ जुलाई ।
गृहमंत्री जनार्दन शर्मा ने कहा बाढ़ और भुस्खलन में फसे स्थानों में आधा घण्टें के अन्दर सुरक्षाकर्मी पँहुचाने की निती बनाकर अभ्यास किया जा रहा हैं ।
व्यवस्थापिका–संसद् की राज्य व्यवस्था समिति की आज की बैठक में गृहमन्त्री शर्मा बाढ़ और भुस्खलन से ग्रसीत स्थानों में आधा घण्टें के अन्दर पँहुचकर उद्धार और राहत कार्य में खटाएजाने के हिसाब से सुरक्षा संयन्त्र परिचालन करने की व्यवस्था मिलाइ गई हैं ।