मेलम्ची पेय जल परियोजना समय पर ही संपन्न होगी : मंत्री यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमाडू, २७ जुलाई ।
नवनियुक्त पेय जल तथा साफ सफाई मंत्री महेंद्र यादव ने कहा— “संविधान में उल्लेख के मुताबिक स्वच्छ पेय जल और साफ सफाई तक जनता की पहँुच बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है ।”
मंत्री यादव ने मेलम्ची पेय जल परियोजना को समय पर ही संपन्न करने की प्रतिबद्धता जताई । साथ ही उन्होंने कहा कि विकास से जुड़े मंत्रालयों और कार्यलयों में पारदर्शिता पहली प्राथमिकता होनी चाहिए ।