क्षेत्र निर्धारण संबंधी रिपोर्ट पेश करने के लिए प्रधानमंत्री देउवा नें दिर्या चन क्षेत्र निर्धारण आयोग को निर्देशन
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० जुलाई ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग को तय समय सीमा के भीतर क्षेत्र निर्धारण संबंधी रिपोर्ट पेश करने का सुझाव दिया है ।
माघ ७ गते के भीतर प्रतिनिधि सभा और प्रदेश सभा के चुनाव संपन्न करने में सहयोग करने के जिक्र के साथ प्रधानमंत्री ने आयोग को ये सुझाव दिया ।
आज दोपहर प्रधानमंत्री कार्यालय सिंहदरबार में प्रधानमंत्री और आयोग के पदाधिकारियों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री देउवा ने कहा कि इस काम के लिए सरकार हर जÞरूरी मदद मुहैया कराएगी ।
आयोग के पदाधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र निर्धारण के लिए विराटनगर, वीरगंज, पोखरा, नेपालगंज, सुर्खेत और धनगढ़ी में अध्ययन के लिए जल्द ही टोली भेजी जाएगी ।