प्रदेश सभा और प्रतिनिधि सभा के चुनावों को एक साथ नहीं कराया जा सकता : प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ.यादव
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ३० जुलाई ।
प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव ने कहा कि संवैधानिक और व्यवस्थापकीय दृष्टि से भी प्रदेश सभा और प्रतिनिधि सभा के चुनावों को एक साथ नहीं कराया जा सकता ।
व्यवस्थापिका संसद सुशासन तथा अनुगमन समिति की आज की बैठक में डॉ. यादव ने कहा कि मतपत्र समेत चुनाव सामग्रियों के उत्पादन, ढोआई, मतदाता शिक्षा, जनशक्ति की बंदोबस्ती, मतदाता नामावली संकलन, मतदानस्थल के व्यवस्थापन जैसे कारणों से भी एक बार में दो दो चुनावों को कराना असंभव है ।