Fri. Jan 17th, 2025

महिला हिंसा से बेहाल सिरहा, बाहरवाली के लिए घरवाली पर हमला

 
मनोज बनैता, लाहान, ३१ जुलाई । कुछ महिनो से सिरहामे महिला हिंसाका घटना बढते नजर आरहा है । महिला हिंसाका कई वजहोंमे एक वजह लडकीबाजी भी देखा जारहा है । कई यूवक खाडी मुल्कमे रोजगारीके लेए जाकर अपने गाँवमे रहे बिबि और बच्चेके लिए उज्जवल भविष्यका सपना बुन्ते है तो कई यूवक अपनालेते है बुरी आदते । उनहे जिस्मका भुख हवसी बनादेता है । ए घटना है सिरहाका एक गाँव तिलेबोनाका जहाँ एक पति ने अपने प्रेमिकाके लिए अपने पत्नी उपर जानलेवा हमला किया है । तिलेबोना सिरहाका अन्दाजी ३३ वर्षिय दिलिप साहने आज करिब ११ बजे अपने २८ वर्षिय पत्नी नैनो कुमारी साह उपर जानलेवा हमला किया है । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नैनो कुमारी उपर कुछ तिखे हतियार से हमला किया गया है । हमला उपरान्त दिलिप साह अपने पत्नीको घायल अवस्थामे छोडके भागखडे हुवे । घटनाके कुछ हि क्षण पश्चात सिरहाके एक पत्रकार गोपाल गुप्ता ने उन घायल महिलाको पुलिससे समन्वय करके लाहान स्थित सरकारी अस्पताल लेगया । अस्पतालके ईमरजेन्सी ईन्चार्जके अनुसार पिडित महिला साहका अवस्था समान्य होते जारहा है । जब ईस महिला हिंसाके मामलेमे महेश्वारी थानाके ईन्चार्ज असय राम कृष्ण चौधरी से सवाल किया गया तो उनहोने कहा कि ठिक है हम उस पिडित महिलाके पतिसे बैठके बात करेंगे कि आईन्दा वो एैसी हरकत नाकरे । उनके अनुसार घटनाका दोषी फरार है । पिडित महिलाके बयान अनुसार उनके पति उनहे प्रेमिका के कारण बारम्बार पिटते रहते है । पिडित साहका एक ६ सालका लडका और एक ३ सालकी लडकी है । उनके अनुसार उनके पति दो साल रोजगारीके लिए मलेसिया गए थे पर लौटके आते हि उनके साथ अचानक फरक व्यवहार करने लगे । उनका ए भि कहना है कि हरेक रोज दारु पिकर देरसे घर आना उनका दैनिक दिनचर्या बनगया है । पिडितके अनुसार उनके पति अपने प्रेमिकाके बारेमे उनसे खुलके बाते करतेरहते है और पिडित साहको अपने जिवनके आनन्दका बाधक मानते है

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: