झापा मे स्वाइन फ्लु से दाे की माैत
काठमान्डू १८ गते
पिछले दो हफ्तों में झापा जिले की दो महिलाएं की स्वाइन फ्लू से माैत हाे गई हैं।
बिर्तोमोड -4 की अनिता देवी मित्तल और बिर्तोमोड -1 की मनीषा अग्रवाल ने भारत में नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली।
उन्हें पहली बार सिलीगुड़ी में अस्पतालों में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें अपोलो अस्पताल भेजा गया था।
मित्तल की माैत 16 जुलाई को हो गई, जबकि अग्रवाल की 30 जुलाई को ।
भद्रपुर के मेची जोनल अस्पताल के चीफ डॉ। पितांबर ठाकुर के मुताबिक, स्वाइन फ्लू के फैलने के मामले में, जिसे एच 1 एन 1 इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है, जिले में सामने आया है, यहां के स्थानीय लोग इसके बारे में चिंतित हैं।