प्राकृतिक आपदा और सडक हादसें होने बालें क्षति पर राष्ट्रपति भंडारी नें जताई गहरी संबेदना
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ५ अगस्त ।
बागलुङ्ग के ढोरपाटन नगर और निसीखोला गावँपालीका में भूस्खलन के कारण कल एक ही परीवार के मारे गए ४ लोगों समेत ६ और डोटी के जीप हादसे में मारे गए ९ लोगों के प्रति राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने गहरी संवेदना प्रगट की हैं ।
बाढ़ और भूस्खलन लगायत प्राकृतिक आपदा और सडक हादसे से होनेवाली जनधन की क्षती से सचेत रहने का संबद्ध सभी पक्षों को अविलम्ब ध्यान देने का आग्रह राष्ट्रपति कार्यालय द्धारा जारी विज्ञप्ती मार्फत राष्ट्रपति ने की हैं ।