महाेत्तरी : याैन दुराचार के अाराेप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
महाेत्तरी पुलिस ने एक 14 वर्षीय लड़की के साथ याैन सम्बन्ध बनाने के अाराेप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार वयक्ति का नाम 28 वर्षीय प्रमोद महतो है जाे औरही ग्रामीण नगर पालिका -1 का शिक्षक है ।
पुलिस के मुताबिक शिक्षक 1 अगस्त को भारत के सीतामढी में किशोरी को अपने दोस्त के घर ले गया। लडकी के परिवार वाले ने बेटी के गायब हाेने की रिपाेर्ट पुलिस में की ।
भारत के सीतामढी में स्थित एक घर में लड़की को बंधक बना कर रखा गया था, तत्काल कारवाही करते हुए पुलिस ने लडकी का उद्धार कर लिया है अाैर प्रमाेद महताे काे हिरासत में ले लिया है ।