दश दिनों के अन्दर प्रदेश सभा और प्रतिनिधी सभा के निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण करनें की निर्वाचन आयोगद्वारा माग
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ७ अगस्त ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा ने प्रदेश सभा और प्रतिनिधि सभा के चुनावों की तिथि निर्धारित करने के विषय में आज निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों के साथ विचार–विमर्श किया ।
प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यालय, सिंहदरबार में हुए विचार–विमर्श के बाद प्रमुख निर्वाचन आयुक्त डॉ. अयोधी प्रसाद यादव ने बताया कि चुनाव के लिए जÞरूरी कानून और निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण आयोग की रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया गया ।
डॉ. यादव के मुताबिक आने वाले भादो १ गते तक में चुनाव की तिथि निर्धारित करने के दिए गए सुझाव पर प्रधानमंत्री सकारात्मक दिखे थे । इसके अलावा चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर भी विचार–विमर्श हुआ ।