प्रधानमंत्री देउवा भादो ७ को जाएँगें ५ दिनों के लिए भारत दौरे पर
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ७ अगस्त ।
प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउवा आने वाले भादो ७ गते को मित्र राष्ट्र भारत दौरे पर जाएँगे और प्रधानमंत्री का ये भारत दौरा ११ गते तक का होगा ।
परराष्ट्र मंत्रालय की तत्कालीन योजना साझा करते हुए उप–प्रधान एवं परराष्ट्रमंत्री कृष्ण बहादुर महरा ने बताया कि प्रधानमंत्री के भारत दौरे की तिथि लगभग तय हो चुकी है और दौरे के अन्य कार्यसूची के बारे में विचार–विमर्श हो रहा है ।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री के भारत दौरे से पहले चीन के उप–प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उच्चस्तरीय चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेपाल दौरा होगा, जो कि भूकंपोत्तर पुनर्निर्माण पर केंद्रित होगा ।
परराष्ट्रमंत्री महरा ने दोनों पड़ोसी देशों के साथ हाल के सालों में किए गए संधि समझौतों के क्रियान्वयन की व्यवस्था होने की कार्ययोजना साझा की ।