राप्रपा नें पार्टी विभाजन में सहयोग करनें बालें १९ लोगों पर किया कार्रवाई
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ७ अगस्त ।
राष्ट्रिय प्रजातन्त्र पार्टी ने पार्टी विभाजन में भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों और केन्द्रीय सदस्यों समेत १९ लोगों के ऊपर कार्रवाई की है ।
आज काठमांडू में आयोजित केन्द्रीय समिति की बैठक ने दीपक बोहरा, सुनिलबहादुर थापा, हरिबहादुर बस्नेत, नवराज सुवेदी, प्रवीण चाम्लिङ, किरण गिरी, वृन्दा गिरी, सगुनसुन्दर लावती, रेशमबहादुर लामा, पदमबहादुर बस्नेत, राजेन्द्रप्रसाद श्रेष्ठ, विष्णुविक्रम थापा, गिरिधर परियार, विन्दु पहाडी, दीपककुमार राई, प्रदीपकुमार राई, बिराजबहादुर विष्ट, वविना मोक्तान लावती और राज्यलक्ष्मी श्रेष्ठ को आने वाले छह सालों तक पार्टी का साधारण सदस्य समेत न रहने देने के हिसाब से निष्काशित कर दिया है ।
पार्टी अध्यक्ष कमल थापा की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय धूम्रवाराही में बुलाई गई बैठक ने ये निर्णय किया ।