कम्युनिष्ट शासन दिवास्वप्नः महेश आचार्य
विराटनगर, १८ कार्तिक । नेपाली कांग्रेस के नेता महेश आचार्य ने कहा है कि नेपाल में कम्युनिष्ट शासन स्थापना करना सम्भव नहीं है, यह सिर्फ दिवास्वप्न है । वाम गठबंधन की ओर संकेत करते हुए नेता आचार्य ने शनिबार विराटनगर स्थिति अपने ही निवास में यह बात बताया है । पत्रकारों के बीच उन्होंने कहा– ‘हां, कम्युनिष्ट गठबंधन के सरकार बन सकता है, लेनिक राष्ट्रपतीय शासन व्यवस्था लाने की कोशिश करते हैं, तो उसके विरुद्ध नेपाली कांग्रेस आन्दोलन में जाएगा ।’
नेता आचार्य ने आशंका किया है कि चुनाव के बाद वाम गठबंधन, बहुमतीय सरकार बनाने की तैयार में लगे हैं और संविधान संशोधन कर राष्ट्रपतीय शासन लाने की तैयार में हैं । उन्होंने आगे कहा– ‘कम्युनिष्टों की चाहत देश में साम्यवादी शासन व्यवस्था स्थापित करना ही है, लेकिन कांग्रेस उनकी सपने पूरी होने नहीं देगी । उनका मानना है कि अगर राष्ट्रपतीय शासन व्यवस्था लागू की जाएगी तो देश में राजनीतिक द्वन्द्व और ज्यादा बढ़ सकती है ।