Fri. Mar 29th, 2024

विराटनगर काे राजधानी बनाया जाएगा : वामगठबन्धन

विराटनगर -८ नवम्बर



बिना विभागीयमन्त्री शिवकुमार मण्डल ने कहा है कि देश में शान्ति, समृद्धि अाेर संविधान कार्यान्वयन के लिए  वाम गठबन्धन का गठन हुअा है ।

प्रेस चौतारी अाैर प्रेस सेन्टर मोरङ के संयुक्त आयोजना में आज विराटनगर मे‌ आयोजित अन्तर संवाद कार्यक्रम में उन्हाेंने कहा कि  दाे  तिहाइ बहुमत पाने पर मधेशी, आदिवासी जनजाति की माँग पूरा करने के लिए स‌विधान स‌शाेधन किया जाएगा ।

मोरङ क्षेत्र नं ५ से प्रतिनिधि सभा उम्मीदवार मन्त्री मण्डल ने कहा कि कृषि में आधुनिकीकरण, हुलाकी राजमार्ग के साथ जुडे हुए सडक में कालापत्र निर्माण कार्य के साथ ही जीर्ण अवस्था वाले विराटनगर जुटमिल काे पुनः सञ्चालन में लाया जाएगा ।

प्रादेशिक राजधानी विराटनगर काे बनाया जाएगा तथा जनता अावास कार्यक्रम चलाया जाएगा ।

इस  अवसर में वाम गठबन्धन की अाेर से  क्षेत्र नं ५ के प्रदेश ‘क’के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर राजवंशी अाैर प्रदेश ‘ख’के उम्मीदवार शुभान मियाँ ने कहा कि  विराटनगर काे राजधानी बनाने  के पहल के साथ ही नदी नियन्त्रण, कृषि क्षेत्र में सुधार, सडक निर्माण अाैर राजा विराट दरबार अादि  धार्मिकस्थल काे पर्यटकीय क्षेत्र के रुप में विकास किया जाएगा ।

प्रेस चौतारी मोरङ के अध्यक्ष रामचन्द्र अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुअा ।



About Author

यह भी पढें   नहीं रहे प्राज्ञ तथा साहित्यकार दधिराज सुवेदी
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: