वाम गठबंधन नेपाल को दक्षिण एसिया में ही नमूना देश बनाएगाः ईश्वर पोखरेल
नुवाकोट, २४ नवम्बर । नेकपा एमाले क महासचिव ईश्वर पोखरेल ने कहा है कि वाम गठबंधन नेपाल को दक्षिण एसिया में ही नमूना देश बनाना चाहता है । नुवाकोट जिला सदरमुकाम बट्टार में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा– ‘चुनाव के बाद बाम गठबंधन के नेतृत्व में बहुमतीय सरकार बननेवाला है । गठबंधन सरकार देश को पाँच साल के अन्दर नेपाल को दक्षिण एसिया में ही नमूना देश बनाा चाहता है । उनका कहना है कि बाम गठबन्धन ही देश में आनेवाला हर समस्या समाधान कर सकता है ।
चुनावी सभा को सम्बोधन करते हुए नेता पोखरेल ने कहा– ‘सामाजिक न्याय के साथ सममतामुलक समाज निर्माण, जनता को निःशुल्क शिक्षा, जेष्ठ नागरिक, एकल महिला और अपांग व्यक्तियों की जीवनयापन के लिए आवश्यक भत्ता, विदेशी परनिर्भरता हटाकर हम देश को नमूना बनाना चाहते हैं ।’ कार्यक्रम में एमाले पोलिटव्युरो सदस्य तथा पूर्वपराष्ट्रमन्त्री महेन्द्रबहादुर पाण्डे ने कहा कि कम्युनिष्ट एकता से रुष्ठ अधिनायकवादी सत्ता आज बम गठबंधन के विरुद्ध भ्रम सिर्जना कर रहा है ।