कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप पौडेल के निवास में बम प्रहार
तनहुँ, २ दिसम्बर । नेपाली कांग्रेस के प्रदेशसभा (तनहुँ, निर्वाचन क्षेत्र नं. २ ‘क’) के उम्मीदवार तथा युवा नेता प्रदीप पौडेल के निवास में शनिबार सुबह (पौने ५ बजे) बम प्रहार हुआ है । बम प्रहार के कारण घर में सामान्य क्षति पहुँचा है । उम्मीदवार पौडेल के पिता डिल्लीरमण पौडेल ने कहा है कि घर में रही सभी लोग सकुशल हैं । बम प्रहार करनेवाला समूह पहचान नहीं आया है । घटनास्थल को अभी पुलिस ने नियन्त्रण में लिया है ।