दोहा क़तर में काजल-खेसारी का रोमांटिक डांस भिडिओ
काजल राघवानी ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर एक एक छोटा सा साझा किया हैं, जिसमे वो खेसारी लाल यादव के साथ मजाकिया अंदाज में एक बॉलीवुड के रोमांटिक गाने पर दोहा क़तर में डांस कर रही है। इस वीडियो में दोनों काफी क्यूट नजर आ रहे हैं खेसारी चश्मा लगाये हुए वही काजल जींस शर्ट में नजर आ रही हैं।
