Mon. Mar 24th, 2025

एनसेल का फाेर जी सेवा अब लाहान अाैर धनगढि में भी

७ जनवरी

मोवाइल सेवा(फोरजी) कभरेज का विस्तार करते हुए , एनसेल प्राइभेट लिमिटेड ने अपना फोरजी अर्थात लङ्ग टर्म इभोलुसन (एलटिई) सेवा लाहान(सिराहा) अाैर धनगढी (कैलाली) में किया है ।  रविवार पौष २३  से ये दाे शहराें में फोरजी सेवा संचालन में अाने की जानकारी कम्पनी ने दी है ।

इस सेवा विस्तार के साथ ही एनसेल का फोरजी सेवा देश के विभिन्न २१ शहर में पहुँच चुका है ।

इसे अाैर भी विकसित करने की अाैर अधिक से अधिक ग्राहकाें तक पहुँचाने की जानकारी कम्पनी ने दी है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *