Sun. Mar 23rd, 2025

क्रिष्टल ब्राण्ड का विद्युतीय उत्पादन नेपाली बाजार में लेकर अाया गाेल्छा ग्रुप

काठमान्डाै ७ जनवरी

गोल्छा ग्रुपअन्तर्गत के आरके गोल्छा ग्रुप ने भारतीय बजार में प्रख्यात क्रिष्टल विद्युतीय उत्पादन नेपाली बजार में लाया है ।

बुधबार एक कार्यक्रमकाबीच ग्रुपको आरिहान्त कमर्सियलले क्रिष्टल स्वीच गियर्सको बिक्री बितरण सुरु गरेको हो ।

कमर्सियलले नेपाली बजार में विद्युतीय उपकरण अन्तर्गत के एमसिबी, गिजर, डिष्कनेक्टर फ्यूज, चेञ्जओभर सिरिज बाजार में लाया गया है। अभी बाजार में पाए जाने वाले उत्पादन की  तुलना में क्रिष्टल के उत्पादन गुणस्तरीय रहने का दावा आरिहान्तकमर्शियल के महाप्रबन्धक विजयकुमार राय ने किया है।

यह भी पढें   टीआरसी के विषय में शीर्ष नेताओं के बीच होगी वार्ता

साथ ही कम्पनी   क्रिष्टल ब्राण्ड की नयी  प्रविधि का ट्रान्सफर्मर नेपाली बजार में लेकर अाया है। सिएसपि(कम्लिट सेल्फप्रोटेक्सन) प्रविधि के ये साधान विद्युत महशुल न्यूनीकरण करते हुए ट्रान्सफरमर की आयु  भी बढाएगी यह कम्पनी का दावा है। यह प्रविधि नेपाल में विद्युत खपत कम करने के लिए उपयोगी हाेने की जानकारी कम्पनी ने ली है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *