फागुन तीसरें हफ्तें बाम सरकार गठन होगा : वरिष्ठ नेता खनाल

हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, १६ जनवरी ।
नेकपा एमाले के वरिष्ठ नेता झलनाथ खनाल ने कहा कि फागुन के तीसरे हफ्ते वाम नेतृत्व वाली सरकार का गठन होगा ।
लमजुङ जिलामुख्यालय बँेसीशहर में आयोजित घले ल्होसार कार्यक्रम में इस बात का जिक्र करते हुए कि संविधान के ही प्रावधान की वजह से नई सरकार गठन में ढीलाई हुई है उन्होने बताया कि सरकार गठन से पहले एमाले और माओवादी केन्द्र के बीच पार्टी एकीकरण होगा ।