मन्त्रिपरिषद् बैठक स्थगित
काठमांडू, १६ जनवरी । आज साम के लिए तय मन्त्रिपरिषद् बैठक स्थगित हुआ है । बिहान से ही बताया जा रहा था कि आज की मन्त्रिपरिषद् बैठक प्रदेश प्रमुख और प्रदेश की अस्थायी मुकाम चयन करने जा रही है । लेकिन मन्त्रिपरिषद् बैठक स्थगित होने के कारण बैठक स्थागित किया गया है । प्रधानमन्त्री के स्वकीय सचिव भानु देउवा के अनुसार बैठक कल बुधबार के लिए तय किया गया है ।
समाचार स्रोत के अनुसार प्रदेश प्रमुख नियुक्ति के लिए प्रधानमन्त्री ने संसद में प्रतिनिधित्व करनेवाले ५ दलों से नामावली भी मांग लिया था । लेकिन एमाले ने नाम पठाने से इन्कार किया है । जिसके चलते भी आज का मन्त्रिपरिषद् बैठक स्थगित किया गया है । एमाले स्रोत ने कहा है कि प्रदेश प्रमुख नियुक्ति में एमाले सहभागी होने के लिए उत्सुक नहीं है । प्रधानमन्त्री देउवा चाहते थे कि राजनीतिक भागबण्डा के आधार में प्रदेश प्रमुख नियुक्त किया जाए ।