कांग्रेस सभापति देउवा द्वारा कार्य समिति बैठक आह्वान
काठमांडू, १६ जनवरी । नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने आगामी बिहिबार के लिए पार्टी केन्द्रीय कार्य समिति बैठक आह्वान किया है । पार्टी सचिव कृष्ण प्रसाद सिटौल के अनुसार बिहिबार सुबह ११ बजे के लिए प्रधानमन्त्री निवास बालुवाटार में बैठक आह्वान किया है । चुनावी पराजय पश्चात नेताओं ने केन्द्रीय समिति और महासमिति बैठक की मांग कर रहे हैं । लेकिन प्रधानमन्त्री देउवा सिर्फ शीर्ष नेताओं के साथ विचार–विमर्श कर रहे थे । दबाव बढ़ जाने के कारण देउवा ने चुनाव के बाद पहिली बार कार्य समिति बैठक आह्वान किया है ।
