एमाले सांसद लालबाबु पण्डित द्वारा शीतलहर पीडित को कम्बल वितरण
काठमांडू, १६ जनवरी । मोरङ निर्वाचन क्षेत्र नं. ६ से निर्वाचित सांसद एवं एमाले नेता लालबाबु पण्डित ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांव में शीतलहर से पीडित नागरिकों को कम्बल वितरण किया है । उन्होंने विराटनगर महानगरपालिका –६, ९ वार्ड और बुढीगंगा गांवपालिका–२ के गांव में कम्बल वितरण किया है । सांसद पण्डित के अनुसार करिब ५ सौ थान कम्बल वितरण होने जा रहा है । कुछ वितरण हो चुका है, थप वितरण के लिए संकलन का काम हो रहा है ।
सांसद पण्डित ने आगे कहा– ‘करिब ५ सौ थान कम्बल वितरण की तैयारी है, कुछ वितरण हो चुका है, कुछ संकलन हो रहा है ।’ उन्होने यह भी कहा कि पार्टी की भातृ संस्था अनेरास्ववियु की व्यवस्थापन और पहल में कम्बल संकलन किया गया है ।