महोत्तरी : कुत्ते के काटनें से १३ लोग हुयें घायल
हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, ६ फरबरी ।
महोत्तरी की बर्दिवास नगरपालिका में कुत्ते के काटने से १३ लोग घायल हुए हैं । १३ लोगों को एक हि कुत्ते ने काटा है । घायलों में से ८ लोगों को इलाज के लिए काठमांडू स्थित टेकु लाया गया हैं ।

ज्यादातर लोगों को गले के ऊपर काटे होने के कारण इलाज के लिए काठमांडू रिफर किया गया, ये जानकारी बर्दिवास अस्पताल ने दी ।
इसीतरहा, अख्तियार दुरुपयोग अनुसन्धान आयोग ने ४० हजार रुपए घूस लेने के आरोप में जिला कारागार सप्तरी के जेलर नासु कृष्णबहादुर दाहाल को गिरफ्तार किया है ।
आयोग के प्रवक्ता पदमप्रसाद पाण्डेय से मिली जानकारी के मुताबिक कारागार में रहे कैदी को स्थानान्तरित करने की एवज में रिश्वत माँगे होने की खुपिया जानकारी के आधार पर कारागार रोड पर मुरली चाय दुकान से उन्हें गिरफ्तार किया गया और जाँच की जा रही है ।