Tue. Apr 16th, 2024

मन्त्रिपरिषद् बिस्तार की तैयारी

काठमांडू, २६ फरवरी । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली मन्त्रिपरिषद् बिस्तार की तैयारी में हैं । सरकार में शामील मन्त्रियों की नाम छनौट के लिए आज नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र के बीच संयुक्त विचार–विमर्श होने जा रहा है । मन्त्री बनने के लिए दोनों पार्टी के कुछ नेता पार्टी के विभिन्न शक्ति केन्द्र पहुुँच रहे हैं ।
गत फाल्गुन ३ गते ओली प्रधानमन्त्री बने थे, उसी दिन ओली ने नेकपा एमाले से २ मन्त्री नियुक्त किया था । उसके बाद माओवादी से सहमति न होने के कारण मन्त्रिमण्डल बिस्तार नहीं हो पा रहा है । सहमति अनुसार नेकपा एमाले को १० और माओवादी केन्द्र को ७ मन्त्रालय मिलनेवाला है । समाचार स्रोत के अनुसार आज ३ बजे तक नयां मन्त्रियों को शपथ ग्रहण करवाया जाएगा ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: