Fri. Mar 29th, 2024

तीन मन्त्रालय बढ़ाने के लिए एमाले–माओवादी बीच सहमति

काठमांडू, १६ मार्च । सत्ता साझेदार नेकपा एमाले और माओवादी केन्द्र के बीच मन्त्रालयों की संख्या वृद्धि के लिए सहमति बनी है । मन्त्रिपरिषद् को पूर्णता देने के लिए गृहकार्य में सक्रिय राजनीतिक नेताओं के बीच यह सहमति बनी है । अब कूल मन्त्रलयों कि संख्या २१ हो गया है । राजनीतिक बागण्डा मिलाने के लिए मन्त्रालयों की संख्या बढाने की सहमति बनी है ।
प्रधानमन्त्री केपी ओली ने ही ३० मन्त्रालय को घटाकर १७ मन्त्रालय कायम किया था । लेकिन राजनीतिक भागबण्डा के कारण मन्त्रालय कम होने की वजह से मन्त्रालयों की संख्या बढाना बडा है । स्मरणीय है, उच्चस्तरीय समिति ने प्रधानमन्त्री कार्यालय सहित १५ मन्त्रालय रखने के लिए सुझाव दिया था और संविधान कने अुनसार संघीय मन्त्रिपरिषद् में २५ सदस्य रह सकते हैं । समाचार स्रोत के अनुसार सिचाई, युवा तथा खेलकुद और श्रम तथा रोजगार मन्त्रालय को थप किया गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: