Thu. Mar 28th, 2024

नेपाल ट्रेड युनियन के महाधिवेशन सुरु, प्रधानमंत्री ओली नें किया उदघाटन


हिमालिनी डेस्क
काठमांडू, २९ मार्च ।
नेपाल ट्रेड युनियन महासंघ जिफंट के ७ वें राष्ट्रिय महाधिवेशन श्रमजीवी वर्गको सम्मानित, समृद्ध और सीर्जनशील बनाने के नारे के साथ काठमाडू में शरु हुवा है । महाधिवेशन का उदघाटन करतें हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि राजनीतिक रुप से नही बल्कि देश के संपूर्ण सामाजीक जीवन पद्धती में लोकतंत्र स्थापीत हुवा हैं ।



 उन्होंने कहा आगामी बैशाख ५ गतें से निरक्षरता के बिरुद्ध विद्यार्थी भर्ना अभियान चलाएंगे ।  उनका कहना था की बिशिष्ट नेपाल बनाने के लक्ष्य के साथ सरकार आगें बढरही हैं । भ्रष्टाचार नियन्त्रण और सुशासन कायम करतें हुए जनता के जीवन स्तरको उपर उठाने के लिए वाम गठबन्धन की सरकार विकास के हरेक क्षेत्रों में विज्ञान तथा प्रविधी का इस्तेमाल करेगी ।



About Author

यह भी पढें   होली मानव जीवन को रंगीन और आनंदमय बनाने की प्रेरणा देता है : प्रधानमंत्री प्रचंड
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: