एक था टाइगर: जोरदार एक्शन वाला नया ट्रेलर
मि. दबंग अब बॉलीवुड के टायगर बन चुके हैं। सलमान खान की आने वाली एक्शन फिल्म ‘एक था टाइगर’ के इस धमाकेदार ट्रेलर को देख उनके फैंस का दिल बल्लियों उछल पड़ा है।
इस फिल्म में जहां बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी सलमान और कैटरीना कैफWatch Katrina Kaif Beautiful Pictures हैं वहीं बड़े दिनों के बाद यशराज फिल्म्स की कोई एक्शन फिल्म परदे पर आ रही है।
इस फिल्म में वो सभी मसाले डाले गए हैं जो सलमान के प्रशंसकों को चाहिए। दूसरी ओर कैटरीना कैफ की भी अपनी फैंस फॉलोइंग है। तो कहना गलत न होगा कि एक था टाइगर में वो सारे तत्व मौजूद हैं जो इसे सुपर हिट बना सकते हैं।
